सिलीगुड़ी, 19 अप्रैल (नि.सं.)। मलंग शाह दरगाह की ओर से 2 हजार जरूरतमंदों में खाद्य सामग्रियां वितरित किये गये। लाॅकडाउन के कारण गरीब लोगों में खाद्य की संकट उत्पन हो गये हैै।
इसी को ध्यान में रखते हुए मलंग शाह के तिरोधान दिवस के वार्षिक समारोह के उपलक्ष्य में मलंग शाह दरगाह की ओर से एक पहल की गयी है। आसरफनगर समेत झंकार मोड़ के विभिन्न इलाकों के जरूरतमंदों में खाद्य सामग्रियां दिये गये है।
मजार के प्रभारी मौलना नाजिर आलम ने कहा कि हर साल इस दिन को धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना के बातों को ध्यान में रख कर एवं प्रशासनिक निर्देश को मान कर सभी कार्यक्रमों को रद्द कर खाद्य सामग्रियां वितरित किये गये है।
इस दौरान सिलीगुड़ी थाने के आईसी सुदीप्त चक्रवर्ती व खालपाड़ा आउट पोस्ट के ओसी संदीप दत्त उपस्थित थे।