महाबीरस्थान के शनि मंदिर इलाके की सड़क पर हॉकरों का कब्जा, निवासियों में क्षोभ

सिलीगुड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 28 नंबर वार्ड अंतर्गत सर्वहारा कॉलोनी संलग्न महाबीरस्थान शनि मंदिर परिसर इलाका को हॉकरों ने कब्जा कर लिया है। जिससे इलाके के निवासियों में क्षोभ प्रकट किया। बताया गया है कि महाबीरस्थान के पास सर्वहारा कॉलोनी है, जहां सैकड़ों लोग रहते हैं। उस इलाके की मुख्य सड़क पर वर्तमान में कुछ हॉकरों ने कब्जा कर लिया है। जिससे इलाके के निवासियों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। साथ ही इस सड़क से एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां भी प्रवेश नहीं कर सकती हैं।


इसी बीच 28 नंबर वार्ड के सर्वहारा कॉलोनी में अग्निकांड की बड़ी घटना घटी थी। उससे सबक लेकर इलाके के निवासी जागरूक हुए है। इससे वे सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर पार्षद के पास पहुंचे। शिकायत के बाद पार्षद ने प्रशासन के सहयोग से सड़क के अतिक्रमण को हटा दिया, लेकिन हॉकरों ने फिर से सड़क पर कब्जा कर व्यवसा करना शुरू कर दिया है। इसके बाद सर्वहारा कॉलोनी के निवासियों ने क्षोभ प्रकट किया है।

वहीं, घटना की खबर मिलते ही पार्षद संप्रीता दास मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। निवासियों ने कहा कि वे इस तरह की अव्यवस्था को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे। अगर जल्द इसका समाधान नहीं हुआ तो वे खुद इसके विरोध में सड़कों पर उतरेंगे।


इस संबंध में पार्षद ने कहा कि निवासियों की शिकायत के आधार पर प्रशासन की मदद से उक्त इलाके की सड़क को खाली करा दिया गया था। बाद में हॉकरों ने सड़क पर कब्जा कर अपना कारोबार फिर से शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रशासन की मदद से सड़क से अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *