सिलीगुड़ी, 11 मई (नि.सं.)। विभिन्न मांगों के समर्थन में महकमाशासक को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेस के 4 नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार सोमवार को प्रवासी श्रमिक समेत लाॅकडाउन के कारण दूसरे राज्य में फंसे लोगों को वापस लाने की मांग मेें दार्जिलिंग जिला कांग्रसे के महासचिव अलोकेश चक्रवर्ती के नेतृत्व मेें कांग्रेस कार्यकर्ता सिलीगुड़ी महकमाशासक को एक ज्ञापन देने जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बाद में विधायक शंकर मालाकार थाने में गये और निजी मुचलके पर उन लोगों को रिहा करवाया। वहीं, शंकर मालाकार ने पुलिस की भूमिका पर क्षोभ प्रकट की है।उन्होेंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पुलिस ने उनके नेताओं को क्यों गिरफ्तार किया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के पीछे राजनीति किया जा रहा है।