सिलीगुड़ी, 19 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट को लेकर प्रशासन चिंतित है। इस लिये आज महकमाशासक, डीसीपी व पुलिस अधिकारियों ने रेगुलेटेड मार्केट का जायजा लिया। रोजाना इस मार्केट में लोगों की भीड़ देखी जा रही है।
वहीं, सामाजिक दूरी तो दूर की बात है, कई लोेगों के मुंह में मास्क भी नहीं होते है। मार्केट के आड़तदारों से महकमाशासक ने कहा कि सभी आड़तों के सामने भीड़ न हो इस ओर ध्यान दे। दुकानों के सामने बैरिकेड लगाया जायेगा। साथ ही अगर कई व्यक्ति बिना मास्क पहने सामान लेने आता है तो उसे सामान नहीं दी जायेगी। रेगुलेटेड मार्केट में थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिये स्वास्थ्यकर्मी तैनात होगे। लोगों को जागरूक करने के लिये पूरे रेगुलेटेड मार्केट में माईकिंग की जायेगी।