सिलीगुड़ी,15 अगस्त (नि.सं.)। देशभर में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। आज सिलीगुड़ी के महकमाशासक श्रीनिवासन वेंकट राव पाटिल ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया।महकमाशासक ने झंडा फहराने के बाद शहर के लोगों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही आने वाले दिनों में अपने कर्तव्यों को बेहतर ढंग से निभाने का संकल्प लिया।