नक्सलबाड़ी,24 फरवरी(नि.सं.)। महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओें की एक पिकअप वैन आज सुबह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। इस घटना से नक्सलबाड़ी के सातभाइया मोड़ संलग्न एशियन हाइवे पर काफी उत्तेजना फैल गई। बताया गया है कि एक पिकअप वैन असम के मायांग से श्रद्धालुओें को लेकर उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में जा रही थी।
तभी सातभाइया मोड़ संलग्न एशियन हाईवे पर पिकअप वैन एक लॉरी से टकरा गई। घटना में पिकअप वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे पिकअप वैन चालक फंस गया। नक्सलबाड़ी पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। घायलों में 2-3 गंभीर रूप से घायल हुए है। एक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम निरंजन सरकार है, जो असम का रहने वाला है। वहीं, घटना के बाद से लॉरी चालक फरार है। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने दुर्घटना में शामिल लॉरी और पिकअप वैन को बरामद कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।