फूलबाड़ी,27 सितंबर (नि.सं.)। लगातार बारिश के कारण फूलबाड़ी के महानंदा बैराज उफान पर है। पानी की तेज बहाव को देखते हुए कई लॉक गेट खोल दिए गए हैं।
बताया गया है कि पहाड़ और समतल इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण महानंदा नदी उफान पर है। जिससे सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी महानंदा बैराज के कई लॉकेट खोल दिये गये हैं।