महानंदा घाट पर उतर कर छठ पूजा आयोजकों ने किया मौन प्रतिवाद

सिलीगुड़ी, 18 नवंबर (नि.सं.)। छठ पूजा आयोजकों ने महानंदा घाट पर उतर कर मौन प्रतिवाद किया है। लालमोहन मौलिक निरंजन घाट पर छठपूजा को लेकर शुरू से ही समस्या हो रही है।सौंदर्यीकरण के लिए महानंदा नदी के किनारे में बनाये गये रेलिंग से समस्या शुरू हुई है।


हालांकि,नगर निगम की ओर से मंगलवार को रेंलिग तोड़ कर घाट पर उतरने के लिये गेट बनाने का काम शुरू हुआ तो पूजा आयोजकों ने इसका प्रतिवाद किया। उनका कहना है कि सौंदर्यीकरण के लिए बनाये गये रेलिंग को न तोड़ा जाये।लेकिन वे लोग ठीक से छठपूजा नहीं कर पा रहे है।

उन्होंने नाराजगी जताई कि प्रशासन द्वारा कोई वैकल्पिक उपाय नहीं किया जा रहा है।इसके चलते इस साल के लालमोहन मौलिक निरंजन घाट पर छठ पूजा होगा या नहीं इसी लेकर असमंजस की स्थिति अभी भी बरकरार है। इसी वजह सेे आज पूजा आयोजकों ने मुंह पर काले कपड़े बांधकर महानंदा नदी में उतर कर एक घंटे से अधिक समय तक विरोध प्रदर्शन किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *