सिलीगुड़ी,8 नवंबर (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने दैनिक आवश्यकताओं की बेतहाशा वृद्धि सहित कई मुद्दों के विरोध में अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया है। डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान भैंसगाड़ी पर बैठकर रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बताया गया है कि रैली निकालने से पहले कार्यकर्ताओं ने दिवंगत पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी की तस्वरी पर माल्यार्पण उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद आशिघर जयकांत स्कूल से भैंस गाड़ी लेकर एक विरोध रैली निकाली गई। यह रैली कई इलाकों की परिक्रमा कर भाबेश पेट्रोल पंप के सामने आकर संपन्न हुई।
इस संबंध में डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सागर महंत ने कहा कि लगातार दैनिक आवश्यकताओं की कीमतों में वृद्धि समेत कई मुद्दों को लेकर आज यह रैली निकाली गई है। केंद्र सरकार 30 से नवंबर को निःशुल्क राशन की व्यवस्था बंद कर रही है। आज की मेगा रैली केंद्र सरकार द्वारा राशन बंद करने के विरोध में भी है।