महंगाई पर तृणमूल कांग्रेस का विरोध, लकड़ी के चूल्हे पर बनाया खाना

सिलीगुड़ी, 11 जुलाई (नि.सं.)। महंगाई और गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के लिए तृणमूल कांग्रेस तरह-तरह से प्रदर्शन कर सरकार को घेर रही हैं। आज पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी तथा बढ़ती महंगाई के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने अपनी आवाज उठाई है।


सिलीगुड़ी टाउन तृणमूल कांग्रेस 1 और 2 के नेताओं की ओर से कार्यकर्ताओं ने जंक्शन पेट्रोल पंप के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने गैस सिलेंडर में फूल माला पहनाकर और लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस संबंध में गौतम देव ने कहा कि हम सिलीगुड़ी नगर निगम और डाबग्राम-फूलबाड़ी में हर जगह सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रहे है। आने वाले दिनों में जनआंदोलन के साथ-साथ सभी जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।


इस मौके पर नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव, प्रशासक बोर्ड के सदस्य रंजन सरकार और पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *