राजगंज, 6 फरवरी (नि.सं.)। फूलबाड़ी के महाराजा अग्रसेन अस्पताल ने 6वां स्थापना दिवस मनाया है। आज दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभा को संबोधित करते हुए महाराजा अग्रसेन अस्पताल के चेयरमैन अजय धनोटीवाला ने कहा हमने नागरिकों को उचित चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त करने में मदद करने के लिए इस अस्पताल का निर्माण किया है।
इस दौरान महाराजा अग्रसेन अस्पताल के चेयरमैन अजय धनोटीवाला, मुख्य अतिथि सुलोचना मानसी जाजोदिया, संपादक मुकेश कुमार सिंघल, मुख्य अतिथि जगदीश पीडी भोपाल, डॉ. पीके अग्रवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।