महाराजा अग्रसेन अस्पताल की नई कार्यकारिणी का गठन, अजय धानोठीवाला बने अध्यक्ष

सिलीगुड़ी, 30 मार्च (नि.सं.)। महाराजा अग्रसेन अस्पताल की नई कार्यकारिणी सभा 28 मार्च को हुई जिसमें आगामी सत्र 2021-23 के लिए सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया।


चुनाव समिति अध्यक्ष सीए महेश अग्रवाल, सदस्य अधिवक्ता सुरेश कुमार अग्रवाल एवं अधिवक्ता किशोर मारोदीया ने सभी का स्वागत फूलों के गुलदस्ता देकर किया। सभा में सर्वसम्मति से अजय धानोठीवाला को आगामी सत्र 2021-23 के लिए अध्यक्ष चुना गया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन बिहानी, उपाध्यक्ष महावीर अग्रवाल एवं नवल किशोर गोयल (बबलू), सचिव मुकेश सिंघल, सह सचिव सीए मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल (कुबेर), सह कोषाध्यक्ष सीए योगेश अग्रवाल को बनाया गया।


निवर्तमान अध्यक्ष दीपक मानसिंहका ने सभी न्यासी सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नई कार्यकारिणी हॉस्पिटल को सफलता के नए आयाम पर ले जाएगी। भूतपूर्व अध्यक्ष रामअवतार बरेलिया आने चुने हुए सभी 31अग्र सेवकों को अपना आशीर्वाद दिया।

भूतपूर्व अध्यक्ष सीए जितेंद्र मित्तल ने भी अपनी बात कही। नवनियुक्त अध्यक्ष अजय धानोठीवाला ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि हमारे सभी सदस्य अपने आप में हॉस्पिटल के अध्यक्ष है। हमारी टीम सभी के सहयोग से समाज सेवा में सबसे आगे होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *