सिलीगुड़ी, 25 मई (नि.सं.)।कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर प्रवासी मजदूरों पर दिख रहा है। कई मजदूर लाचार व बेसबस भी है क्योकि अब उसके पास जो बचा पैसा था वह भी खत्म हो गया है। जिसके वजह से प्रवासी मजदूरों को एक -एक दिन बिताना काफी मुश्किल हो रहा है।
लॉकडाउन में कुछ एैसी भी तस्वीर सामने आई है कि जब प्रवासी श्रमिक इस समस्या से बचने के लिए हजारों किलोमीटर की दूरी को अपने हौसला से ही पूरा कर लिये है। इसी तरह की एक तस्वीर बीती रात सिलीगुड़ी के जंक्शन में देखने को मिली है, जहां पर महाराष्ट्र से निकले असम के लिए 18 श्रमिक सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचे है। श्रमिकों ने बताया कि महाराष्ट्र से गत 13 तारीख वे सभी साइकिल से अपने घर असम के लिए निकल थे।
वहीं, सिलीगुड़ी पहुंचे पर इन प्रवासी श्रमिकों को सिलीगुड़ी यूनिक वेलफेयर सोसाइटी ने सभी का थर्मल स्क्रीनिंग के बाद भोजन कराया। जिसके बाद इसकी जानकारी प्रधाननगर थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने सभी श्रमिकों को 46 नंबर वार्ड स्थित श्रीगुरू विद्या मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए ले गया। बताया गया है कि आज सभी श्रमिकों को प्रशासनिक मदद से असम भेजा जायेगा।