सिलीगुड़ी,1 मार्च (नि.सं.)। महाशिवरात्रि के मौके पर सिलीगुड़ी चांदमुनी मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर को सजाने का काम जोरों पर चल रहा है। बताया गया है कि हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के अवसर पर चांदमुनी मंदिर में चार दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। शिव चतुर्दशी के अवसर पर उत्तर बंगाल में कई जगहों पर मेले का आयोजन किया जाता है।
सिलीगुड़ी में चांदमुनी मंदिर मेला उत्तर बंगाल के ऐतिहासिक मेलों में से एक है। हर साल मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। देश के विभिन्न हिस्सों से भक्त आते हैं। इस मंदिर को सिद्ध पीठ के रूप में भी जाना जाता है।
मंदिर के पुजारी सरोज कुमार मिश्रा ने बताया कि महाशिवरात्रि के एक दिन पहले से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगती है। फिलहाल तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। उन्होंने कहा कि इस साल सड़क निर्माण के कारण मेले के कुछ दिनों के दौरान भक्तों को कोई परेशानी नहीं होगी।