सिलीगुड़ी, 4 मई (नि.सं.)। लाॅकडाउन के दौरान सिलीगुड़ी के महावीरस्थान में काफी भीड़ देखी जा रही है। सड़क के किनारे कतारों में सब्जी की दुकानें लगी है। साथ ही कई वाहनें भी खड़े है। भीड़ में सामाजिक दूरी भी दूर दूर तक नहीं दिख रही है। इसी को देखते हुए आज सिलीगुड़ी पुलिस ने महावीरस्थान में अभियान चलाया। इस दौरान आईसी सुदीप चक्रवर्ती उपस्थित थे।
लाॅकडाउन के कारण कई लोगों ने अपना पेशा बदल लिया है। वहीं, लोगा सड़क के दोनों तरफ सब्जी दुकान लगा कर बैठे है। आज सिलीगुड़ी थाने के आईसी सुदीप चक्रवर्ती उन लोगों से अनुरोध किया है कि वे लोग पहले जहां दुकान लगाते थे वहां जाकर दुकान लगाये। इस तरह महावीरस्थान के सड़क पास दुकान लगाने से लोगों को काफी समस्या हो रही हैै। इस दौरान पुलिस ने जो लोग बिना किसी काम के घर से बाहर निकले है उन लोगों को हिरासत में लिया है।