सिलीगुड़ी, 21 अगस्त (नि.सं.)। 10 करोड़ के मादक पदार्थ तस्करी मामले में प्यादे के सहारे पुलिस मास्टरमाइंड तक पहुंची है। भक्ति नगर थाना की पुलिस ने बीते कल शालुगाड़ा संलग्न इलाके से मास्टरमाइंड मैरी सोरेन (सोना) नामक एक महिला को गिरफ्तार किया। आज उसे जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त को भक्ति नगर थाना की पुलिस व एसओजी ने इस्टर्न बाइपास संलग्न स्थित पेट्रोल पंप के पास संयुक्त अभियान चलाकर मालदा से सिलीगुड़ी आई एक पिकअप वैन के अंदर से 10 करोड़ रूपये की 4 किलो 812 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ रशीद शेख,दुर्गा सोरेन और प्रदीप मुंडा को गिरफ्तार किया था। रशीद शेख मालदा का निवासी है और दुर्गा सोरेन और प्रदीप मुंडा खोरीबाड़ी के निवासी है। इन तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इस कांड की मास्टर माइंड मैरी सोना है। जिसके बाद भक्ति नगर थाना की पुलिस ने रविवार को शालुगाड़ा संलग्न इलाके से मैरी सोना को गिरफ्तार किया। मैरी सोना नक्सलबाड़ी ,खोड़ीबाड़ी ,पानीटंकी इलाके में मादक कारोबार की मास्टरमाइंड है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैरी सोना ने मालदा से यह मादक पदार्थ मंगवाई थी। इसके बाद मादक पदार्थ लाने के लिए दुर्गा सोरेन और प्रदीप मुंडा को भेजी थी। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि इसे पहले भी नक्सलबाड़ी पुलिस ने मादक की तस्करी करने के आरोप में मैरी सोना गिरफ्तार कर चुकी है। कुछ महीने पहले ही मैरी सोना जमानत पर जेल से बाहर आई थी। पुलिस के अनुसार जेल से बाहर आने के बाद मैरी सोना ने कुछ समय के लिए अपना कारोबार बंद कर दिया था। हालांकि, एक बार फिर से धीरे-धीरे वह अपना कारोबार को खड़ा कर रही थी, लेकिन एसओजी और भक्ति नगर थाना ने मैरी सोना के कारोबार का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।