सिलीगुड़ी, 23 मई (नि.सं.)। कोरोना महामारी के बीच सिलीगुड़ी में ब्लैक फंगस बीमारी ने भी दस्तक दे दी है। सिलीगुड़ी की निवासी एक महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण मिले हैं। फिलहाल, महिला को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी महिला की रिपोर्ट नहीं आई है।
चिकित्सकों का कहना है कि महिला की शरीर में ब्लैक फंगस या म्यूकोर्मिकोसिस के लक्षण है। महिला को निगरानी में रखा गया है। आज उत्तरबंग पब्लिक एंड हेल्थ के ओएसडी सुशांत राय ने कहा कि यह कोई नई बीमारी नहीं है। यह पहले भी हो चुका है। महिला को ईएनटी विभाग में भर्ती कराया गया है।
ज्ञात हुआ है कि महिला कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित हुई थी। ठीक होने के बाद महिला की आंख और चेहरा सूज गया था। उसकी आंखों की रोशनी भी कम हो गई।