सिलीगुड़ी, 4 मार्च (नि.सं.)। द ग्लैम लाइफ महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने के लिए फिर से प्रदर्शनी की व्यवस्था करने जा रहा है। 6 व 7 मार्च को सिलीगुड़ी के बाघाजतिन एथलेटिक क्लब में महिलाओं द्वारा बनाई गई विभिन्न वस्तुओं का दो दिवसीय स्टाल लगाया जाएगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन तृणमूल नेता रंजन सरकार द्वारा किया जाएगा।
द ग्लैम लाइफ की ओर से नंदिता घोष ने कहा कि यहां महिलाओं के हस्तनिर्मित आभूषण, साड़ी और अन्य विभिन्न वस्तुओं के स्टॉल होंगे।इस प्रदर्शनी में कुल 26 स्टॉल होंगे।सिलीगुड़ी के बाहर जलपाईगुड़ी जिले के कई लोग भी इस प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने वाले है।उन्होंने पहले भी एक प्रदर्शनी की है और उन्हें अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है।इस बार भी उन्हें अधिक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।