महिलाओं के जनधन खातों में 3 महीने तक प्रतिमाह 500 रुपया डालेगी केंद्र सरकार

सिलीगुड़ी, 3 अप्रैल(नि.सं.)। कोरोना महामारी की आपदा से गरीबों को राहत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने महिलाओं के जनधन खाते में अगले 3 महीने तक प्रतिमाह 500 रुपया दिए जाने की घोषणा की है।


जनधन खाते से रूपये निकालने के लिए भीड़ बैंकों में ना उमड़े इसके लिए अलग-अलग दिनों में अलग-अलग खाता संख्या के अंतिम अंक के हिसाब से रुपयों का वितरण बैंक शाखाओं एटीएम अथवा बैंक मित्र के माध्यम से किया जाएगा। यह राशि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दी जा रही है।

जिनके खातों का अंतिम अंक 0 और 1 है उन्हें 3 अप्रैल इसके अलावा 2 और 3 अंक वाले खाताधारकों को 4 अप्रैल चार और 5 अंक वालों को 7 अप्रैल 6 और 7 अंतिम अंक वालों के लिए 8 अप्रैल तथा आठ और 9 अंक वाले जनधन खाता के लाभार्थियों के लिए 9 अप्रैल का दिन निर्धारित किया गया है।


इस विषय पर दार्जिलिंग जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सरोज कुमार छेत्री ने बताया कि ग्राहक यह रकम इन तिथियों के बाद भी निकाल सकेंगे। उन्होंने बताया कि ग्राहक एटीएम कार्ड का उपयोग कर किसी भी बैंक के एटीएम से रूपये निकाल सकते हैं। इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomcasibom girişCASİBOMCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomcasibomjojobetcasibomcasibom güncel girişcasibomcasibom girişcasibom girişCasibom Girişcasibomcasibom 780JOJOBETjojobetgirişi jojobetjojobet girişjojobet girişcasibom