महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू हुआ नि:शुल्क मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण

सिलीगुड़ी,11 दिसंबर (नि.सं.)। ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस जंक्शन ट्रैफिक गार्ड ने नि:शुल्क मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग अभियान की शुरुआत की है।


इस अभियान की खासियत यह है कि सिलीगुड़ी में पहली बार महिलाओं को नि:शुल्क वाहन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। आज सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने पांच महिलाओं सहित पांच युवक के हाथों में फ्री मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग का पत्र सौंपे। इस मौके पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। सभी को समान अधिकार मिलना चाहिए। जंक्शन ट्रैफिक गार्ड की तरफ से महिलाओं को निशुल्क में गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग देने की पहल सरहानीय है।

ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को पूरी तरीके से ट्रैफिक नियम और सुरक्षित गाड़ी चलाना सिखाया जाएगा। हालांकि, इसमें युवा भी शामिल है। इधर, महिलाओं ने बताया कि जंक्शन ट्रैफिक विभाग की तरफ से जो अभियान की शुरुआत की गई है वह काबिले तारीफ है। इस अभियान से वे लोग आत्मनिर्भर बन पाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *