नक्सलबाड़ी,13 मई (नि.सं.)। पुलिस ने बैग छिनताई के मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम जीवन चौधरी है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को नक्सलबाड़ी बस स्टैंड के पास मारापुर चाय बागान क्षेत्र के एक महिला का बैग छीनकर एक युवक फरार हो गया था। इसके बाद महिला ने थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी थी।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी नक्सलबाड़ी पुलिस ने आरोपी को सतभैया से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से छीने हुए बैग और सामान भी बरामद किया है। नक्सलबाड़ी पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।