सिलीगुड़ी, 28जुलाई (नि.सं.)। लगातार हो रही बारिश के कारण महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बीती रात से लगातार हो रही बारिश के कारण नौकाघाट संलग्न महानंदा नदी में बांध के कई हिस्से पानी में डूब गए हैं।
जिसके चलते नावों की आवाजाही बाधित हो रही है।गौरतलब है कि महानंदा नदी संलग्न कलाबस्ती इलाका है , जहां हजारों लोग रहते हैं। यातायात करने के लिये एकमात्र सहारा नाव है। लेकिन, पानी के बहाव में नदी पार करने वाली नाव भी बह गयी है।
जिसके चलते नावों की आवाजाही बंद है। स्थानीय लोग अब नदी को पार कैसे किया जाए इसी चिंता में है। तपन साहा नामक एक माझी ने कहा कि पानी के बहाव के कारण बांध एक बड़ा हिस्सा टूट गया, जिसके चलते यातायात बाधित हो गयी है। अगर सरकार ने बांध की मरम्मत के लिए तत्काल कोई कदम नहीं उठाया तो न केवल आसपास की बस्तियां बल्कि एसजेडी का एक परियोजना भी पानी में डूब जाने की संभावना है।