सिलीगुड़ी, 14 दिसंबर(नि.सं.)। एनजेपी थाने की पुलिस और सेना के जवानों ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों को निष्क्रिय किया है। आज नौकाघाट संलग्न महानंदा नदी के तट पर प्रतिबंधित पटाखों को निष्क्रिय किया गया।
पूरे देश में पटाखों पर रोक के बावजूद कई व्यवसायी चोरी-छिपे इसका कारोबार कर रहे हैं। इस वर्ष एनजेपी थाने की पुलिस ने करीब 10 टन प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये हैं। बाद में अदालत ने इन पटाखों को निष्क्रिय करने का निर्देश दिया।
इसी तरह सेना की मदद से आज महानंदा नदी पर उक्त पटाखों को निष्क्रिय कर दिया गया। पटाखों को निष्क्रिय करने के दौरान किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए दमकलकर्मी मौके पर मौजूद थी। इस मौके पर सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल बी मित्र और एनजेपी थाने के एसआई गौतम लस्कर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।