सिलीगुड़ी, 4 अक्टूबर (नि.सं.)। उत्तर बंगाल का सबसे बड़ा खाद्य मंडी सिलीगुड़ी शहर का नया बाजार है। इस बाजार से नॉर्थ ईस्ट के साथ पहाड़ ,सिक्किम में खाद्य पदार्थों का निर्यात किया जाता है। इतना ही नहीं सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी इसी नए बाजार पर टिकी है।
सोमवार सुबह से ही नया बाजार मंडी में मालवाही का काम करने वाले तीन पहिया वैन एवं वाहन चालकों ने मजदूरी बढ़ाने की मांग पर चक्का जाम कर दिया है। जिससे लेकर नया बाजार में मालवाही का काम नहीं होने पर मंडी में माल लदी वाहनों की लंबी लाइन नजर आई। मंजदूरो की मांग है कि मंडी मालिक उन लोगों के मजदूरी में एक रुपये की बढ़ोतरी करे। कई बार उन लोगों ने मजदूरी में एक रूपया बढ़ाने के लिए मंडी मालिक से अपील की थी।लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ।
इसलिए आज वे लोग काम बंद कर अपने मांगो को पूरा करवाने के लिए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए है। चालक मनरंजन कुमार ने कहा है कि पिछले करीब 4 सालों से चालकों का मजदूरी नहीं बढ़ाया गया है। उन लोगो को प्रत्येक खाद्य (समान )की एक बोड़ी पर 4 रुपया मिलता है और एक क्विंटल पर 16 रूपया मिलता है। समय के साथ-साथ उन लोगों के मजदूरी को बढ़ाया जाये।
उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मामले की जानकारी सिलीगुड़ी मर्चेंट एसोसिएशन को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है।
वहीं, चालक संतोष कुमार ने कहा है कि बढ़ती महंगाई के चलते पूराने मजदूरी में घर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। हर चीजों के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन उन लोगो के मजदूरी में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। चालकों ने यह भी बताया है कि जब तक मांगे पूरी नहीं की जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।