सिलीगुड़ी, 13 फरवरी (नि.सं.)। डीवाईएफआई के बुधवार को उत्तरकन्या अभियान के तहत पुलिस ने उनकी रैली को तीनबत्ती मोड़ ही रोक दिया था। जिसके बाद पुलिस व डीवाईएफआई के समर्थयोें के बीच झड़प शुरू हो गयी थी।
इस दौरान आंदोलनकारियों को रोकने के लिये पुलिस ने जलकमान की सहायत ली थी। इस सबंध में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आंदोलनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके। गुरूवार को एक पत्रकार सम्मेलन कर जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तथा नगर निगम के विपक्षी नेता रंजन सरकार ने कहा कि माकपा उत्तरकन्या अभियान के नाम पर खुद को बनाए रखने के लिये योजनाबद्ध तरीके से अराजकता फैला रही है।
रंजन सरकार ने लोगों को ऐसी अराजकता के खिलाफ तुरंत कदम उठाने की मांग की। आगे उन्होंने कहा कि ट्रेड लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाया जायेगा। इस मामले में मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि वे लोग रैली निकालेंगे यदि दम है तो रोक के दिखाये।