सिलीगुड़ी,12 जनवरी (नि.सं.)।मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला दिखा।मकर संक्रांति से पहले सिलीगुड़ी शहर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। सिलीगुड़ी संलग्न विभिन्न इलाकों में घना कोहरा देखा जा रहा है।
हालांकि,अचानक मौसम के बदले मिजाज से दो दिन पहले से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। मंगलवार से कड़ाके की ठंड से सिलीगुड़ी के लोगों ठिठुर रहे है। सिलीगुड़ी शहर आज सुबह से ही घने कोहरे की चादर में ढक गया है।कोहरे के कारण सूर्यदेवता के दर्शन नहीं हो पाया है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा है वैसे ही ठंड का पारा निरंतर चढ़ता जा रहा है।
सड़कों पर सुबह से लोगों को स्वेटर, जैकेट, मफलर पहने देखा जा रहा है।कई लोग तो छत पर जाकर ठंड का लुत्फ उठा रहे है। शहर केे सड़कों,गली-मोहल्लों व चौराहों पर लोग अलाव जलाकर बैठे रहे है।