सिलीगुड़ी, 15 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 36 नंबर वार्ड स्थित बूढ़ा-बूढ़ी मंदिर के पास मकर संक्रांति पर पतंग मेले का आयोजन किया गया। इस मेला का आयोजन प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के दिन किया जाता है।
मेले में शहर के विभिन्न इलाकों से लोग पतंग उड़ाने के लिए पहुंचते है, जिसमें बड़े से लेकर छोटे बच्चे भी शामिल होते है। मकर संक्रांति के दिन यहां पर लोगों की काफी भीड़ जमा होती है।
जिसको लेकर विभिन्न पकवानों की दुकानें भी यहां पर सजती है। लोग उत्साह और उमंग के साथ पतंगबाजी करते हैं। इस दिन बुजुर्गों और बच्चों को आसमान में रंग-बिरंगी पंतगे उड़ाते देखा गया।