सिलीगुड़ी, 14 जनवरी (नि.सं.)। मकर संक्रांति बुधवार यानी की कल मनायी जाएगी, जिसे लेकर सिलीगुड़ी के बजारों में चहल-पहल दिखनी शुरू हो गयी है। महिलाएं खरीददारी में लगी हुई है।
सिलीगुड़ी के बाजारों में संक्रांति के मौके पर नए चावल से तैयार आटे से बंगाली परिवार पीठा तैयार करते हैं। इसमें नारियल के साथ खजूर गुड़ का प्रयोग होता है। सबसे मजे की बात है कि यहां बाजार में नजर के सामने तैयार चावल के आटे के प्रति ग्राहकों का सबसे अधिक रुझान है।
शहर के विधान मार्केट, थाना मोड़, टिकियापाड़ा बाजार में लोग संक्रांति के लिए खरीददारी में व्यस्त हैं। सुबह से ही बाजार में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। विशेष रूप से इस त्यौहार में तिल के बने सामान, चुड़ा, मीठा, दूध और दही की मांग रहती है।