सिलीगुड़ी,14 जनवरी (नि.सं.)। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य मेें किन्नारों की ओर से सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 8 नंबर वार्ड में जरूरतमंदों को भोजन और कंबल वितरित किया गया।
बताया गया है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर किन्नरों द्वारा 350 लोगों को भोजन और कंबल दिया गया। किन्नर चांदनी ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर पूजा की गई। इसके बाद जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया।