सिलीगुड़ी,12 मार्च (नि.सं.)। माकपा छोड़ शंकर घोष ने भाजपा का दामन थाम लिया है। जिसके चलते वामपंथी नेताओं में क्षोभ देखा जा रहा है। वाम फ्रंट के नेताओं का कहना है कि इतने लंबे समय से शंकर घोष उनके साथ थे। गौरतलब है कि दो दिन पहले शंकर घोष ने एक पत्रकार सम्मेलन कर वाम फ्रंट छोड़ने की बात कही थी।
जिसके बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित भी कर दिया। आज भाजपा में शामिल होते ही अशोक भट्टाचार्य ने शंकर घोष के बारे में कहा कि ऐसे व्यक्ति के बारे में जितना कम कहा जाए उतना बेहतर होगा। मुझे पहले समझना चाहिए था, लेकिन मैं नहीं समझ पाया। उन्होंने कहा कि मुझे शंकर घोष से को मतलब नहीं।भाजपा में शामिल होने के बाद अब उनका वाम फ्रंट से चैप्टर क्लोजड हो गया है। उन्हें पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।