सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। डाबग्राम – फूलबाड़ी विधानसभा अंतर्गत ठाकुरनगर भाबेश पेट्रोल पंप के समीप तृणमूल कांग्रेस की आज सांगठनिक सभा का आयोजन किया गया।
सभा के दौरान माकपा के चार पूर्व पंचायत सदस्य सहित कई माकपा नेता और कार्यकर्ताऒं ने तृणमूल का दामन थाम लिया। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशसनिक बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव के हाथों तृणमूल का झंडा थामकर सभी दल में शामिल हुए।
इस दौरान गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में हर जगह संगठनात्मक बैठक की जा रही है।संगठन को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत सभी को करनी होगी।