राजगंज, 07 जुलाई (नि.सं.)। पीपीई किट पहनकर कोरोना संक्रमित इलाकों को राजगंज रेड वालंटियर्स के सदस्य और माकपा नेता शौकत अली ने सैनिटाइज किया। उन्होंने राजगंज के संन्यासीकाटा के विभिन्न इलाकों को सैनिटाइज किया।
बताया जा रहा है कि कोरोना की संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से रेड वालंटियर्स की ओर से संन्यासीकटा पूर्व बलाबाड़ी, बलाबाड़ी एकरामिया हाई मदरसा व बलाबाड़ी बाजार को सैनिटाइज किया गया। इस अवसर पर रेड वालंटियर्स के सदस्य अशोक राय, मुंताज अली और अन्य भी उपस्थित थे।