मालबाजार,2 अप्रैल (नि.सं.)। मजदूर दिवस पर हर एक मई को सभी मजदूरों को अवकाश दिया जाता हैं। इस दिन पूरे देश में आभूषण के दुकान भी बंद रखने का प्रावधान है। लेकिन मालबाजार में इसकी विपरीत दृश्य देखने को मिली। यहां एक मई मजदूर दिवस को भी अधिकांश आभूषण के दुकान खुले थे। कारीगरों और कर्मचारियों को भी काम पर बुलाया गया था।
राष्ट्रीय छुट्टी होने के बाद भी उनलोगों ने मनमाने तरीके से दुकान खोला और कर्मचारियों से काम कराया। इसे लेकर कुछ कारीगर व कर्मचारियों ने अपना नाम बताने से इंकार करते हुए कहा कि ये अन्याय है। जब मजदूर दिवस पर पूरे देश के मजदूर कर्मचारी छुट्टी पर थे तो उनलोगों से काम लिया जा रहा था। इस पूरे विषय को लेकर मालबाजार स्वर्णकार कमेटी के पदाधिकारी मानिक पॉल और अशोक प्रसाद ने कहा कि कुछ दुकानदार हमारी बात नहीं सुनते। मनमाने तरीके से दुकान खोलते और बंद करते हैं।
इसलिये कमेटी भी काफी दिनों से कुछ नहीं कर पा रही है। बैठकें भी नहीं हो रही है। आगामी दिनों में अगर बैठक हुई तो पूरे विषय पर बात करेंगे। गौरतलब है कि 1 मई को स्वर्णकार काला दिवस के रूप में मनाते है। इसलिये इस दिन पूरे देश में आभूषण की दुकानें बंद रहती है।