मालदा, 19 जुलाई (नि.सं.)। धान की रोपाई करते समय गिरी आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि अन्य 5 लोग घायल हो गये। यह घटना रविवार को मालदा के हरिश्चंद्रपुर 2 नंबर ब्लॉक के गोबरा गांव में घटी है। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय जया मंडल और 26 वर्षीय सीमा मंडल के रूप में हुई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार उक्त सभी श्रमिक खेत में धान लगाने गए थे। उसी समय उस पर आकाशीय बिजली गिर गयी, जिसके चलते 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बरामद कर भालुका स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गये, जहां दो महिला की मौत हो गयी।
वहीं, घायलों की हालत बिगड़ती देख उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज और चांचल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं, शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये मालदा जिला अस्पताल में भेजा।