जलपाईगुड़ी,18 अक्टूबर(नि.सं.)। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल पहुंची है। इस बीच मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के दिन मालबाजार के माल नदी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दुर्घटना में मारे गए आठ लोगों के परिजनों से मुलाकात की है।
आज मुख्यमंत्री ने एक प्रशासनिक बैठक कर मृतकों को श्रद्धाजंलि दी और पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर सरकारी नौकरी का प्रस्ताव पत्र सौंपा। इसके अलावा उन्होंने विजयादशमी के दिन अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों के जान बचाने वाले युवको युवकों की तारीफ की। साथ ही उन्हें एक लाख रुपये का चेक भी दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इन युवकों को नौकरी देने की भी घोषणा की है।