सिलीगुड़ी,27 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी से मालबाजार जा रहा एक मालवाहक ट्रक तीस्ता नदी में जा गिरा। जिससे चलते ट्रक में सवार महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को उक्त ट्रक सिलीगुड़ी से मालबाजार की ओर जा रहा था। तभी सेवक स्थित काली मंदिर के पास ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। घटना के बाद सेवक चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को को बरामद कर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल गंभीर हालत में घायलों का इलाज अस्पताल मेंं चल रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नींद में होने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।