सिलीगुड़ी,20अप्रैल (नि.सं.)।सिलीगुड़ी के एसजेडीए मार्केट में स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ड्रीम परियोजना “बंगाल साड़ी” कार्यालय में चोरी की घटना में प्रधान नगर थाना की सफेद पोशाक पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम विशाल राउत और हरिनाथ राय है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना गत 4 अप्रैल की है। जहां, कार्यालय से चोरों ने एसी की पाइप सहित लगभग 10-12 हजार रुपये के सामान चुरा लिया था। घटना के बाद इस विषय में राज्य सरकार के बंगाल साड़ी के मैनेजर ने प्रधान नगर थाना में शिकायत दर्ज करवायी।
शिकायत के आधार पर मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहले आरोपी विशाल राउत को पकड़ा। इसके बाद उससे पूछताछ किया गया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी का सामान शिवनगर निवासी हरिनाथ राय ने खरीदा है। इसके बाद हरिनाथ को भी गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया। प्रधान नगर थाना की पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।