सिलीगुड़ी , 26 अक्टूबर (नि.सं.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छठ पूजा घाटों की तैयारी पहले से करने के निर्देश जारी किए। इस घोषणा के बाद आज शहर के विभिन्न घाटों का जायजा लिया गया। वहीं, एसजेडीए चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती ने आज संतोषी घाट का जायजा लेने पहुंचे जहां उन्होंने पूजा आयोजकों से बातचीत भी की।
संतोषी घाट का जायजा लेने के बाद एसजेडीए के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती ने कहा कि छठहर साल बनते हैं। इस बार सब कुछ पहले किया जायेगा। संतोषी नगर घाट में रोशनी, बैठने की सुविधा और बांस बैरिकेड होंगे। साथ ही कोरोना के नियमों का पालन किया जाएगा।