चुनावी आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया है। इस दौरान वह चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी।
चुनाव आयोग ने यह बैन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर 12 अप्रैल की रात 8 बजे से 13 अप्रैल की रात 8 बजे तक के लिए लगाया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस दौरान किसी भी तरह से प्रचार नहीं कर पाएंगी। उनके चुनावी प्रचार पर 24 घंटे का प्रतिबंध लग गया है।
उल्लेखनीय है कि 3 अप्रैल को बनर्जी ने हुगली में ताराकेश्वर की चुनावी रैली के दौरान मुस्लिम मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मतों को विभिन्न दलों के बीच विभाजित न होने दें। चुनाव आयोग ने पाया है कि उनका भाषण जन प्रतिनिधित्व कानून और आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करता है।
तृणमूल कांग्रेस ने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव आयोग के प्रतिबंध के खिलाफ कल धरने पर बैठेंगीै।