सिलीगुड़ी, 29 अगस्त (नि.सं.)। “ममता बंगाल को हिंसा की राह पर ले जा रही है” आज सुबह बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंच कर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल इकाई के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ऐसे ही कटाक्ष किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को अभी केंद्रीय राजनीति के बजाय राज्य की राजनीति को देखना चाहिए। ‘करेंगे या मरेंगे’ कह कर इस तरह से वह बंगाल को हिंसा के रास्ते पर ले जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल के लोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के सुप्रीमो लोकतंत्र में नहीं बल्की हिंसा में विश्वास करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे तो राजनीतिक हिंसा बंद हो जाएगी। राजनीति राजनीति की तरह होगी। उन्होंने यह भी आरेाप लगाया कि बंगाल शिक्षा में पिछड़ रही है।
जब उनसे जेईई और नीट परीक्षा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत छात्र सहमत थे, एकमात्र ममता बनर्जी बाधा दे रही है। दीदी विद्यार्थियों के भविष्य को बर्बाद करना चाहती है, जैसे वो बंगाल को बर्बाद कर रही है। अंत में उन्होंने कहा कि दीदी को इन सभी मुद्दों के बारे में चिंता न कर अपने आचंलिक संगठन और राजनीति को देखना चाहिए।