फूलबाड़ी, 26 दिसंबर (नि.सं.)। बाइक लेकर सड़क किनारे बने अस्थायी ड्रेन में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना से फूलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के चंपदगछ गांव में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम गोपाल राय है। वह चंपदगछ गांव का रहने वाला था।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गोपाल राय गुरुवार रात फूलबाड़ी बाजार से खरीदारी करके अपनी बाइक से घर लौट रहा था। घर की ओर जाने वाली सड़क के किनारे काफी समय से एक बड़ा गड्ढा खोदकर अस्थायी ड्रेन बनाया गया था। बाइक लेकर घर लौटते समय वह व्यक्ति ड्रेन में गिर गया। रात होने के बाद भी जब गोपाल घर नहीं लौटा तो परिवार वालों को चिंता बढ़ गई। फिर उसकी तलाश शुरू की गई। काफी देर तक तलाश करने के बाद भी परिवार वालों को वह ड्रेन में पड़ा मिला। उसे जल्दी से निकालकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से इलाके में दुख का साया छा गया है। खबर मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
