सिलीगुड़ी, 21 जनवरी(नि.सं.)। एनजेपी के नेताजी मोड़ से सटे इलाके में एक व्यक्ति के कुएं में गिर जाने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, कुएं के अंदर से चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। खबर मिलते ही सिलीगुड़ी दमकल विभाग की एक इंजन मौके पर पहुंची। साथ ही न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से दमकल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में व्यक्ति को कुएं से बाहर निकाला गया।
हालांकि, व्यक्ति कैसे कुएं में गिरा, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। व्यक्ति को उद्धार कर तुरंत सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। दमकल और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
