खोरीबाड़ी,20 नवंबर (नि. सं.)। खोरीबाड़ी के मंजयजोत में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत के बाद वन विभाग से आर्थिक मुआवजा नहीं मिलने पर अखिल भारतीय किसान सभा ने आज नक्सलबाड़ी के टुकरियाझार वन विभाग कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया है। साथ ही एक ज्ञापन सौंपा है। आरोप है कि 27 अक्टूबर को स्वपन महाली नामक एक व्यक्ति पर हाथी ने हमला किया था। जिससे वह घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। आरोप है कि वनकर्मियों ने मामले पर ध्यान नहीं दिया। पूरी घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की। मुआवजा नहीं मिलने पर आज वन विभाग कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया।अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव झरेन राय ने कहा कि मौत की उचित जांच किये बिना यह निर्णय लिया गया है। मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा के साथ-साथ इलाके में हाथी नियंत्रण वॉच टावर और सर्च लाइट उपलब्ध कराने की मांग की गयी है। वहीं,कार्शियांग वन विभाग के एडीएफओ भूपेन विश्वकर्मा ने कहा कि हमे मौत की खबर बाद में दी गयी। रेंजर और बीट अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की तो हाथी के हमले से मौत की तथ्य सामने नहीं आई। हालांकि, उन्होंने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के साथ दोबारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।वहीं, उन्होंने कहा कि रेंजर पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं। इसी बीच,नक्सलबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
उत्तर बंगाल, समाचार
खोरीबाड़ी में हाथी के हमले में व्यक्ति की मौत, मुआवजा नहीं मिलने पर परिवार ने किया विरोध प्रदर्शन
20
Nov
Nov