सिलीगुड़ी, 3 फरवरी (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी 2 नंबर अंचल के माझाबाड़ी इलाके में सरस्वती पूजा के मंडप से मूर्ति गायब होने की घटना से काफी सनसनी फैल गई। बताया गया है कि माझाबाड़ी इलाके के निवासियों ने कल सरस्वती पूजा का आयोजन किया था। विधि-विधान से पूजा संपन्न हुई थी। रात को सब घर चले गये थे। इसके बाद इलाके के कुछ युवकों ने वहां शराब पीया। अमर दास नामक एक स्थानीय युवक नशे की हालत में मंडप से सरस्वती की मूर्ति उठा ले गया।
आरोप है कि जब निवासियों ने उसे देखा तो उसे रोकने की कोशिश की तो घर पर पथराव कर दिया और मंडप की लाइटें तोड़ दी। इतना ही नहीं उसने गाली-गलौज भी की। युवक सरस्वती मां की मूर्ति घर ले गया। घटना के बाद सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने आशीघर चौकी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के आधार पर पुलिस युवक के घर पहुंची। मूर्ति खंडित अवस्था में मिली है। आरोपी युवक फिलहाल फरार है। वहीं, खबर पाकर इलाके के पंचायत प्रधान भी मौके पर पहुंचे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।