सिलीगुड़ी, 2 दिसंबर (नि.सं.)।एक गिरोह बिहार से इस राज्य में आकर नशे में धुत छोटे-छोटे लड़के-लड़कियों को रूपए का लालच देकर विभिन्न घरों या मंदिरों में एक गैंग चोरी करा रहा था। लेकिन आखिरकार उस गिरोह के एक सदस्य को एनजेपी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मोहम्मद सोनू है। वह बिहार का रहने वाला है।
बताया गया है कि शनिवार रात को 31 नंबर वार्ड के उज्ज्वल संघ के सामने एक मंदिर से मूर्ति के आभूषण चोरी हो गये थे। घटना के बाद रविवार सुबह मंदिर के अधिकारियों ने एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। उस शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मोहम्मद सोनू को एनजेपी से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मंदिर से चुराए गए चांदी के आभूषण बरामद किए गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बिहार के यह गिरोह सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों के छोटे-छोटे बच्चों को रूपए का लालच देकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।