राजगंज 22 फरवरी(नि.सं.)। मंदिर पर फूलों की वर्षा होने वाली दृश्य को देखने के लिए काफी संख्या में इलाके में लोग जमा हुए थे। लेकिन घंटों के इंतजार के बाद जब हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा नहीं हुई तो लोग निराश हो कर अपने घर घर चले गये।
उल्लेखनिय है कि राजगंज के तोताईगछ इलाके में बंजरगंबली मंदिर परिसर एक शिवालय है,जहां पुर कल महाशिवरात्रि के मौके पर पूजा अर्चना की गई। इसके बाज आज मंदिर कमिटी की तरफ से शिवालय के उपर फूलों की वर्षा करने के लिए एक कायर्क्रम का आयोजन किया गया है।
जिसके लिए किमटी द्वारा पूरे इलाके में इस कायर्क्रम की प्रचार किया गया था। लेकिन आज मौसम खराब रहने के कारण हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा नहीं हुई।जिसके कारण आम लोग काफी निराश हो गये।इस घटना के बारे में मंदिर कमिटी के सत्येन्द्रनाथ राय ने कहां कि मौसम खराब रहने के कारण ही हेलीकॉप्टर नहीं आया।