सिलीगुड़ी, 23 अप्रैल (नि.सं.)। मानव एकता दिवस के अवसर पर आज संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन सिलीगुड़ी जोन नंबर 47 की ओर से माटीगाड़ा के खपरैल रोड स्थित निरंकारी सत्संग भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।
इस शिविर का उद्घाटन सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती ने किया। यह सिलीगुड़ी जोन का 28वां रक्त शिविर था। इस शिविर में कुल 308 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। बताया गया है कि 201 यूनिट रक्त उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को और 107 यूनिट रक्त सिलीगुड़ी जिला अस्पताल को दिया गया। सिलीगुड़ी के अलावा दार्जिलिंग,कालिमपोंग, घूम, मंपू, बागडोगरा के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ सेवा में भाग लिया। संत निरंकारी मिशन समय-समय पर विश्व भर में जनहित के कल्याण के लिए अनेक सेवाएं करता रहा है।
इसमें स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, नि:शुल्क नेत्र शिविर, प्राकृतिक आपदा में जरूरतमंदों की सहायता, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की अनेक कल्याणकारी योजनाएं भी सुचारू रूप से चलाई जा रही हैं।

