सिलीगुड़ी, 8 फरवरी (नि.सं.)। सफाई कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो 11 फरवरी से काम बंद कर दिया जाएगा।आज एक पत्रकार सम्मेलन कर उत्तरबंग सफाई कर्मचारी समिति के अध्यक्ष किरण राउथ ने यह बात कही।
सफाई कर्मचारियोें को स्थायी नौकरी, उनकी मृत्यु के बाद उनके बच्चों के लिए स्थायी नौकरी समेत 9 सूत्री मांगों के समर्थन में उत्तरबंग सफाई कर्मचारी समिति ने सिलीगुड़ी नगर निगम में एक ज्ञापन सौंपा था। हालांकि, 22 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक नगर निगम की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
इसी मांग को लेकर समिति की ओर से 10 फरवरी को एक धिक्कार रैली का आयोजन किया गया है।बताया गया है कि यह रैली सिलीगुड़ी के बाघाजतिन र्पाक से शुरू होगा। उत्तरबंग सफाई कर्मचारी समिति के अध्यक्ष किरण राउथ ने कहा कि इस धिक्कार रैली में सभी सफाईकर्मी शामिल होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि अगर धिक्कार रैली के बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो सफाईकर्मी 11 फरवरी से शहर में सफाई का काम बंद कर देंगे। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा।