सिलीगुड़ी, 26 अप्रैल (नि.सं.)। महंगा टीवी और कीमती सामान आंखों के सामने थी। परंतु उन्हें छोड़कर चोर क्लब में रखी चैंपियंस ट्रॉफी लेकर चंपत हो गया। इधर, चोर की इस हरकत से हर कोई हैरान है। घटना सिलीगुड़ी 6 नंबर वार्ड अंतर्गत स्वास्तिक युवक संघ में घटी है।जानकारी के अनुसार आज दोपहर को क्लब खोलने पहुंचे सदस्यों ने देखा की क्लब के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। वहीं, क्लब के भीतर जाने के बाद उन्होंने पता चला कि कई ट्रॉफियां गायब है।
कुछ दिन पहले स्वास्तिक युवक संघ ने सिलीगुड़ी सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग अपने नाम किया था। बताया गया है कि क्लब में वो ऐतिहासिक पीतल की ट्रॉफी भी रखी गई थी। उस ट्रॉफी के साथ-साथ और भी कई ट्रॉफियों को लेकर चोरी फरार हो गये है। क्लब के सदस्याओं का प्राथमिक अनुमान है कि बदमाशों ने रात के अंधेरे में घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल, इस विषय में खालपारा चौकी की पुलिस को खबर दी गयी है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
