सिलीगुड़ी, 11 जुलाई (नि.सं.)। पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ घरेलू गैस सिलिंडर के दाम दिनों दिन आसमान छूते जा रहे है। बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस 1000 रुपये तक पहुंचने जा रही है। जिससे लोगों की रसोई का बजट भी बिगड़ने शुरू हो गया है।
बढ़ती महंगाई के कारण निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सामनों के दामों में वृद्धि के विरोध में आज डीवाईएफआई की ओर से सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा में सिलेंडर में फूलों की माला पहनाकर अंतिम यात्रा आयोजन किया गया।
पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ने बाइक और स्कूटी को पैदल खींचकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने सिलेंडर को कंधे में लेकर सड़क पर नारेबाजी करते हुए अंतिम यात्रा निकाली। डाबग्राम दक्षिण लोकल कमिटी के सचिव दीपांकर साहा ने कहा कि जिस तरह से रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे, उससे हर कोई परेशान है। इसलिए वे लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है।